हाल ही में Zee Business ने अपने एक स्पेशल इन्वेस्टगेसन में Demate Daka पर शो किया था जिसमे अनिल सिंघवी जी ने बहुत ही अच्छे तरीके से Demate Daka के बारे में बताया है ।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे आखिर Demate Daka क्या होता है और इससे कैसे बच सकते है ?
Table of Contents
Demate Daka क्या होता है ?
यह एक तरीका का साइबर क्राइम है जिसमे निवेशको के डिमेट अकाउंट हैक कर लिया जाता है और उनके डिमेट अकाउंट से उनकी मर्जी के खिलाफ Transaction होते है जिससे उनको भारी Financial नुकसान का सामना करना पड़ता है।
इस शब्द का प्रयोग सबसे पहले Zee Business न्यूज चैनल के वरिष्ट संपादक और Business News Show Achor Anil Singhvi Ji ने Operation Demate Daka नामक एक एपिसोड में किया था।
जिसमे उन्होंने डिमेट अकाउंट संबंधित होने वाले Unautorized Transaction और Hacking के बारे में बताया और उससे बचने के उपाय भी बताया। आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि कैसे ये डिमेट डकैत निवेशको के डिमेट अकाउंट पर डाका डालते है।
आखिर डिमेट अकाउंट कैसे हैक हो रहा है ?
अगर हम बात हैकिंग की करें तो हैकर आपके अकाउंट को कैसे हैक करेगा वो निश्चित नहीं होता है। लेकिन आज कल जो डिमेट फ्रॉड हो रहे है उनमे एक सेट पैटर्न से किये जा रहें है। जो कि निमन्वत है :
- हैकर एक अनलाइन तरीके से कॉल करते है जिसमे वे कुछ ऐसे कॉल करते है जिसमें निवेशक को ऐसा प्रतीत होगा कि वह कॉल डिमेट अकाउंट वाले ब्रोकर के ऑफिशियल नंबर से है।
- उसके बाद निवेशक जब कॉल को उठाने के बाद अकाउंट से संबंधित जानकारी जैसे फोन नंबर, ईमेल आइडी, आधार, पता और डिमेट अकाउंट मे पडे शेयरों के बारे सुनिश्चित करता है ताकि निवेशक को यह भरोसा हो जाए कि कॉलर डिमेट अकाउंट ब्रोकर के ऑफिस से ही है ।
- फिर ये डिमेट डकैत आपसे पूछेंगे कि क्या आप अपने अकाउंट संबंधित कोई भी डिटेल बदलना चाहेंगे। अगर आप कोई भी चीज बदलने के लिए बोलते है वैसे ही आपको एक SMS वाला OTP आएगा । उसके बाद जैसे ही आप उसको OTP देते ही आपका अकाउंट हैक हो जाएगा और वह उनके कंट्रोल में आ जाएगा ।
- अगर आप ऐसे कॉल में किसी जानकारी को बदलते है तो हैकर आपसे बोलेगा कि अच्छा फिर मैं आपका KYC अगले 2-3 साल के लिए अपडेट कर देता है जिससे आपको किसी ऑफिस या ब्रांच पर नहीं जाना पड़ेगा। इसमे भी आपसे OTP पूछा जाएगा और जैसे ही आपने OTP हैकर को दिया आपका अकाउंट हैक हो जाएगा।
तो कुछ इस प्रकार से आपके डिमेट अकाउंट पर ये हैकर डाका डालते है । ऐसे मामलों में जानकारी और सतर्कता ही आपका बचाव है।
Demate Daka से बचाव के उपाय
- डिमेट खाते के साथ फोन नंबर और ईमेल आइडी अपडेटेड रखें
- किसी से भी OTP साझा (Share) न करे
- मजबूत पासवर्ड रखे और इसको शेयर न करें
- खाते में लॉगिन के लिए 2 Factor Authentication की सुविधा का प्रयोग करें
- अपने खाते को सिर्फ अपने लैपटॉप या फोन पर ही खोले
- Public Wi-Fi का प्रयोग न करें
- आवश्यकता से ज्यादा एप फोन में इंस्टॉल न करे
निष्कर्ष
वैसे तो डिमेट डाका एक बहुत ही बड़ा वित्तीय फ्रॉड है लेकिन ऊपर दिए गए सुझावों का पालन करके इससे बचा जा सकता है। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि आपका डिमेट अकाउंट ब्रोकर आपको सुरक्षा के साधनों को बताता है।
अगर आपके पास अपना डिमेट अकाउंट नहीं है तो आप भारत के सबसे बड़े ब्रोकर के साथ डिमेट अकाउंट खोल सकते है :
Disclosure: I only recommend products I would use myself and all opinions expressed here are our own. This post may contain affiliate links that at no additional cost to you, I may earn a small commission. Read full privacy policy here.