NJ Group भारतीय वित्तीय सेवा उद्योग में एक अग्रणी खिलाड़ी है जो अपनी मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क लिए जाना जाता है। NJ Group अपने ग्राहकों का निवेश अपने फ्लैग्शिप E-Wealth Account के जरिए करवाते है। यह एक तरह का डिमेट अकाउंट होता है। जिसमे म्यूचूअल फंड यूनिट Demate फॉर्म में सुरक्षित रहते है। लेकिन ज़्यादतर म्यूचूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर निवेशको के SIP को बंद करने से कतराते है । वैसे तो SIP बंद करना आपके fianancial life के लिए नुकसानदायक हो सकता है। लेकिन कभी कभी ऐसा करना बहुत ही आवश्यक हो जाता है । चलिए आज जानते है कि आप अपने NJ E-Wealth Account में SIP Stop कैसे कर सकते है (how to stop sip in nj wealth) ?
Table of Contents
E-Wealth Account में लॉगिन करें
“Transact” पर क्लिक करें
“Mutual Fund” पर क्लिक करे
“Purchase/Buy/SIP” पर क्लिक करें
“Live Systematic Plan” पर क्लिक करें
“EXISTING SIP” पर क्लिक करें
“TRANSACT” बटन पर क्लिक करें
“STOP SIP” पर क्लिक करें
“CONTINUE” पर क्लिक करके आगे बढ़े
उपयुक्त विकल्प चुन कर “CONTINUE” करें
SIP STOP के अनुरोध के सफल होने का संदेश
अगर आप अपने का पासवर्ड भूल गए है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर जा कर password reset कर सकते है ।
NJ E-Wealth Account Password Reset कैसे करें?
नोट :
यह सिर्फ “EDUCATIONAL PURPOSE” के लिए है । हम इस लेख के जरिए किसी भी म्यूचूअल फंड के SIP को STOP या START करने के लिए प्रोमोट नहीं कर रहे है। इसलिए आप अपने किसी भी निवेश संबंधित फैसले लेते समय लंबे अवधि को ध्यान मे रखते हुए लें ।
Trackbacks/Pingbacks