Home » How To » Aadhar को SBI Bank Account से कैसे लिंक करे

आज कल Aadhar भारत में सबसे महत्वपूर्ण पहचान दस्तावेज बन गया है क्योंकि आधार के जरिए कई सारी सरकारी सवाये और कार्य आसानी से हो जाते है।आधार कार्ड को पहचान पत्र के रुप में हर संस्था स्वीकार करती है। इस प्रकार, आधार कार्ड को बैंक खाते से जोड़ने के महत्व को कम करके नहीं आंका जा सकता है। आज इस DIY Guide के जरिए बताएंगे कि आप अपने Aadhar को SBI Bank Account से कैसे लिंक करे?

आधार को SBI बैंक अकाउंट से लिंक करने के कई सारे तरीके हो सकते है

एसएमएस के जरिए आधार कार्ड को बैंक खातों से लिंक करें

यदि आप सोच रहे हैं कि एसएमएस के माध्यम से आधार को बैंक खाते से कैसे जोड़ा जाए, तो हमने आपकी सुविधा के लिए एक सरल तरीका नीचे बताया हैं।

SMS for Aadhar Link
  • आप SBI Acoount के Registered Mobile Number से दिए गए प्रारूप में SMS लिखें : UID <Aadhaar number> <Account number>
  • फिर इसको 567676 पर भेज दें। इसके बाद आपको SMS के जरिए इसका मिल जाएगा ।
  • यदि मोबाइल नंबर पंजीकृत नहीं है या आधार पहले से ही खाते से जुड़ा हुआ है, तो आपको एक एसएमएस उत्तर के रूप में भेजा जाएगा।
  • यदि मोबाईल नंबर पहले से ही पंजीकृत होगा तो आपको Adhar Seeding Request का SMS मिल जाएगा ।
  • आधार नंबर बैंक द्वारा UIDAI के साथ सत्यापित किया जाएगा। यदि यह सत्यापन में विफल रहता है, तो आधार संख्या या ई-आधार के साथ किसी भी एसबीआई शाखा से संपर्क करने के लिए एक एसएमएस भेजा जाएगा।

इंटरनेट बैंकिंग के जरिए आधार कार्ड को बैंक खातों से लिंक करें

SBI Internet Banking
  • SBI इंटरनेट बैंकिंग यूजर अपने इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल में बायीं ओर “My Account” के अंदर “Link your Aadhaar number” का मेन्यू मिलेगा।
  • “Link your Aadhaar number” पर क्लिक करने के बाद आपको एक स्क्रीन आएगा जहां आप अपने किसी खाता संख्या का चयन करें और आधार संख्या इनपुट करें और उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें ।
  • उसके बाद ग्राहक को उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर के अंतिम 2 अंक प्रदर्शित किये जाएगा ।
  • मैपिंग का स्थिति उसी मोबाईल नंबर पर भेज दिया जाएगा ।

ATM के जरीये आधार कार्ड को बैंक खातों से लिंक करें

SBI ATM
  • ATM मे कार्ड स्वाइप करके PIN डालने के बाद आपको Services विकल्प के अंदर Registration का विकल्प चुनना होगा
  • उसके बाद कई सारे विकल्पों में Aadhaar Registration को चुने।
  • उसके बाद अकाउंट ऑप्शन में Savings या Current में से किसी को चुने ।
  • उसके बाद आधार नंबर दर्ज करे ।
  • इसके बाद आपको अपने पंजीकृत मोबाईल पर आपको इस Transaction का SMS प्राप्त हो जाएगा ।

SBI ब्रांच पर आधार कार्ड को बैंक खातों से लिंक करें

SBI Branch
  • Aadhar को SBI Bank Account से लिंक करने के लिए अपने SBI ब्रांच पर अपने आधार के फोटो कॉपी के साथ जाएं और ब्रांच से आधार लिंकिंग के लिए फॉर्म प्राप्त करें ।
  • Linking of Aadhaar / UID Number with the Account Form” को भरे और निर्धारित काउन्टर पर जाए।
  • कुछ Verification Process के पूरा होने के बाद आपका बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कर दिया जाएगा ।
  • इस आधार linking Status के बारे में आपको एक SMS पंजीकृत मोबाईल पर प्राप्त होगा

Pin It on Pinterest

How to link adhar with PAN
SMS for Aadhar Link
SBI Internet Banking
SBI ATM
SBI Branch
Masked Aadhar Kya Hai
dhar Bank Linking Status
UPI
Loading
म्यूचूअल फंड इन हिन्दी
Share This