शेयर मार्केट में पैसा लगाना बहुत से लोगों के लिए अपने निवेश को बढ़ाने का बहुत ही अच्छा तरीका है। शेयर मार्केट आपके पैसों को बढ़ाने के लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है लेकिन शेयर मार्केट में सही तरीके से निवेश करना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर ध्यान देना आवश्यक है :

Inflation

महंगाई एक ऐसी चीज है जो हर वर्ग के लोगों को परेशान करती है। यह खास तौर पर मध्यम वर्ग के लोग ज्यादा असर डालता है । इसीलिए आपका निवेश ऐसा होना चाहिए कि उस पर महंगाई से जायद का रिटर्न मिले। नहीं तो आपका पैसा तकनीकी रूप से घटता जाएगा।

Inflation

उदाहरण के लिए अगर आप वर्ष 2010 में आप 20000 रुपये आप अपने बैंक के बचत खाते में जमा कर देते तो 2022 तक वही पैसे 3.5% प्रति वर्ष के दर से बढ़ कर लगभग 30000 रुपये हो जाता । लेकिन जो समान आप 20000 रुपये से वर्ष 2010 मे खरीद पाते वो 2022 मे 30000 से नहीं खरीद पाते क्योंकि इस दौरान महंगाई कि दर 6% प्रति वर्ष रही है।

इसीलिए आप अपने पैसे को ऐसे ऐसेट क्लास में निवेश करे जहां पर आपको महंगाई से बेहतर रिटर्न मिले ।

Past Return of Asset Class

आइए जानते है पिछले 10-20 वर्षों में अलग अलग ऐसेट क्लास का क्या रिटर्न रहा है जिससे पता चले कि कौन से ऐसेट क्लास मे रिटर्न ज्यादा रहा है :

Asset Class Return
† ˆGrowth in Different Asset Class From March 1982 to March 2022
Source:NJ India

ऊपर दिए गए रिटर्न से आप समझ सकते है कि सेंसेक्स ने सभी ऐसेट क्लास से बेहतर रिटर्न दिए है ।

Investment Planning and Asset Allocation

शेयर बाजार में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको एक प्लान करना होगा जिसमे आप तीन चीजे तय करेंगे, पहला यह कि आप किस तरह के स्टॉक में निवेश करेंगे, दूसरा कि आप कब-कब और कैसे निवेश करेंगे और तीसरा यह किआपको कितना निवेश करना है ?

Asset Allocation

जैसा कि हमे पता है कि एक्विटी मे निवेश पर पिछले 40 सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न मिल है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम अपना सारा का सारा निवेश एक्विटी मे ही कर दे। हमे अपने जरूरतों के हिसाब से अपने निवेश को अलग अलग तरह के ऐसेट क्लास में निवेश करना चाहिए।

जैसे कि हमे अपने जरूरत के हिसाब से कुछ हिस्सा एक्विटी, गवर्नमेंट बॉन्ड, कॉर्पोरेट बॉन्ड, रियल एस्टेट, गोल्ड , फिक्स्ट डेपोजीट इत्यादि में निवेश करते रहना चाहिए।

Investment Management

यह काफी महत्वपूर्ण है कि आप यह तय कर लें कि आप अपने निवेश का Management खुद करेंगे या किसी वित्तीय सलाहकर (Finacial advisor) की मदद लेंगे ।

Investment Management

यदि आप अपने निवेश को अपने जरूरतों के हिसाब से निवेश कर पा रहे है तब तो स्वयं ही कर लेना चाहिए । परंतु अगर इनवेस्टमेंट का प्रबंधन खुद से नहीं कर पा रहे तो आप एक वित्तीय सलाहकर का चयन करना बहुत ही होशियारी है।

Market Knowledge & Stock Analysis

आपको मार्केट के खबरों पर नजर रखनी होगी जिससे आपको यह पता रहे कि आपने जिन स्टॉक में निवेश किया है उनके भाव ऊपर जा रहे है या नीचे जा रहे है। इसके साथ कंपनी जब भी किसी तिमाही के आकडे ले कर आती है तो उन आकड़ों को पढ़ना और उसे समझना आना चाहिए।

Stock Analysis

आपके अपने पोर्ट्फोलीओ में स्टॉक रखने से पहले उसका विश्लेषण करना होगा जैसे कि आपको पता करना होगा कि उस स्टॉक का प्रदर्शन कैसा है? और उस स्टॉक के आँकड़े पिछले कई तिमाही कैसे आ रहे है और भविष्य में उसका ग्रोथ कैसा रहेगा ?

Patience

आपको शेयर मार्केट में निवेश करने के बाद धैर्य रखना होगा। आपके पैसे मार्केट में रातों रात नहीं बढ़ते है। इसके लिए समय देना पड़ता है। क्योंकि स्टॉक मार्केट में उतार चढ़व होते रहते है इसीलिए आपको स्टॉक मार्केट में अगर 3 साल से कम की अवधि के लिए निवेश नहीं करना चाहिए। लेकिन स्टॉक मार्केट में लंबे समयंत्राल में आपके निवेश पर बहुत अच्छा रिटर्न देता है।

Patience is virtue

Conclusion

तो दोस्तों शेयर मार्केट में पैसा लगाना, एक बहुत ही अच्छा तरीका है अपने पैसों को बढ़ाने के लिए । लेकिन इसके आपको मार्केट से जुड़ी हुई बहुत सारी जानकारी को समझना होगा। आपको अपने सूझ बुझ से मार्केट मे ट्रैड हो रहे हजारों स्टॉक मे से सही स्टॉक का चुनाव करना होगा । इस चुनाव के दौरान यह आवश्यक होगा कि आप अपने रिस्क लेने कि क्षमता का खासा ध्यान रखे। इन सब चीजों के बाद आप अपने पैसे को स्टॉक मार्केट मे निवेश कर सकते है।

स्टॉक मार्केट में निवेश करने के लिए आपको एक डिमेट अकाउंट कि जरूरत होती है। अगर आपके पास डिमेट अकाउंट नहीं है तो आप नीचे दिए गए लिंक से डिमेट अकाउंट खुलवा सकते है और डिस्काउंट भी प सकते है :

  1. Zerodha
  2. Upstox

Pin It on Pinterest

Share This