Home » News and Update » “विवाद से विश्वास” स्कीम की अंतिम तिथि अब 31 मार्च तक बढ़ी

केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कर के मामलों के निपटारे के लिए “विवाद से विश्वास” स्कीम की अंतिम तिथि को बढा कर अब 31 मार्च तक कर दी है। इस स्कीम के अंतर्गत अभी तक 1,25,144 मामलों का निपटारा किया जा चुका है ।

“विवाद से विश्वास” स्कीम

“विवाद से विश्वास” योजना की सुरुआत केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा 17 मार्च 2020 को की गई थी । इस योजना के तहत सरकार लोगों को कोर्ट कचहरी के झंझट से छुटकारा और प्रत्यक्ष कर के मामलों के आसान निस्तारण के लिए लाया गया था । इस योजना के तहत विवादित कर राशि का ही भुगतान करना होता है जबकी ब्याज और जुर्माने के भुगतान पर छूट मिल जाती है । अब तक प्रत्यक्ष कर के लगभग 4 लाख से ज्यादा मामले पड़े हुए है ।

Pin It on Pinterest

Vivad se Vishwash
Loading
म्यूचूअल फंड इन हिन्दी
Share This