Sensex vs Nifty : जब निवेशक फंड हाउस या फंड मैनेजर के गलत स्टॉक के चुनाव का जोखिम नहीं लेना चाहता तो वो इंडेक्स फंड मे निवेश करना पसंद करते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कौन सा इंडेक्स फंड बेहतर रिटर्न देता है ? Sensex or Nifty
अगर हम AMFI के आँकड़ों को देखे तो यह पता चलता है कि पिछले 1-3 वर्षों में सेंसेक्स इंडेक्स से जुड़े हुए पैसिव फंड ने निफ्टी इंडेक्स की तुलना मे 2-3 % अधिक रिटर्न दिए है । तो क्या हम यह मान ले कि 30 स्टॉक से बने सेंसेक्स इंडेक्स फंड, 50 स्टॉक वाले निफ्टी की तुलना मे अच्छा इंडेक्स फंड है ? (Sensex vs Nifty)
परंतु अगर वास्तविक रुप में देखा जाए तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है । पिछले कुछ सालों से स्टॉक मार्केट के इंडेक्स कुछ टॉप के शेयरों की वजह से ऊपर गया है इसीलिए सेंसेक्स के इंडेक्स मे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है जब की निफ्टी इंडेक्स कम ऊपर गया है । क्योंकि सेंसेक्स सिर्फ 30 स्टॉक का इंडेक्स है और निफ्टी 50 स्टॉक का इंडेक्स है ।
अगर बात जोखिम यानि रिस्क का किया जाए तो सेंसेक्स इंडेक्स फंड की तुलना मे निफ्टी इंडेक्स फंड मे जोखिम कम होता है क्योंकि इसमे कॉम्पनियों की संख्या अधिक होती है ।
लेकिन फिर सवाल ये उठता है कि क्या कम संख्या के स्टॉक वाले पैसिव फंड को लंबे अवधि के लिए निवेश करना चाहिए ?
इंडेक्स फंड मे निवेश मे सबसे बड़ी समस्या ट्रैकिंग त्रुटि (tracking error) की होती है और ज्यादा अधिक स्टॉक वाले इंडेक्स मे निवेश करने से यह ट्रैकिंग की त्रुटि बढ़ जाती है ।
इस प्रकार अगर देखा जाए तो भले ही सेंसेक्स से जुड़े हुए इंडेक्स फंड का रिटर्न 1-3 वर्षों मे अधिक रहा हो परंतु लंबे अवधि मे ज्यादा अंतर नहीं दिखाई देता और अगर वही पर हम इंडेक्स फंड में SIP करे तो यह अंतर और भी घट जाता है ।