SEBI ने फंड हाउस को Passive Debt ETF/Index Fund के वर्ग में तीन नई कैटेगरी लॉन्च करने की इजाजत दी है।
इसके बाद फंड हाउस तीन नए प्रकार के Passive Debt ETF और Index Fund – Corporate Debt, Government Debt and Hybrid Debt (Corporate Debt और Government Debt का मिश्रण) लॉन्च कर सकते हैं।
आइए Passive Debt Funds की प्रत्येक श्रेणी को देखते है :
Corporate debt ETF/index funds
Corporate Debt ETF या Index Fund उच्च रेटिंग वाले कॉरपोरेट बॉन्ड पेपर (A और ऊपर की क्रेडिट रेटिंग) वाले इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करेंगे।
इंडेक्स के कम से कम 80% घटक A और उससे अधिक रेटिंग वाले कॉरपोरेट बॉन्ड में होने चाहिए।
PSU और PSB के मामले को छोड़कर, अंतर्निहित इंडेक्स किसी एकल समूह कंपनी के कागजात में NAV का 25% से अधिक निवेश नहीं कर सकता है।
इसके साथ ही, यह कुल का 15% एकल AAA कंपनी में, 12.5% एकल AA कंपनी में और 10% एकल A रेटेड कंपनी में निवेश नहीं कर सकता है।
G-sec ETF/Index fund
अंतर्निहित सूचकांक में सरकारी प्रतिभूतियों (G-Sec), T-Bill और State Development Loans (SDLs) का जोखिम हो सकता है।
हालांकि, G-Sec Index पर नज़र रखने वाले ETF/Index Fund को यह सुनिश्चित करना होगा कि पोर्टफोलियो की अवधि इंडेक्स के समान है (जिसमे maximum deviation +/-10% ही मान्य होता है)।
Target Maturity ETFs and Index Funds के मामले में Allowed Deviation कुछ इस प्रकार है:
a) 5 वर्ष से अधिक Maturity वाले पोर्टफोलियो के लिए: 6 महीने या अवधि का 10%, जो भी अधिक हो
b) 5 वर्ष से कम Maturity वाले पोर्टफोलियो के लिए: 3 महीने या अवधि का 10%, जो भी अधिक हो
Hybrid debt ETF/Index fund
Hybrid ETF/Index fund कॉरपोरेट बॉन्ड और सरकारी प्रतिभूतियों के मिश्रण वाले इंडेक्स के प्रदर्शन को ट्रैक करेंगे।
ऐसे इंडेक्स जिनका कॉरपोरेट बॉन्ड में एक्सपोजर 80% से अधिक है उनको कॉरपोरेट डेट ईटीएफ के नियमों का पालन करना होगा, ।