Home » News and Update » SBI म्यूचूअल फंड ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय फंड सुरू किया

SBI म्यूचूअल फंड ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय फंड सुरू किया जो कि US स्टॉक में निवेश करेगा । हालांकि SBI म्यूचूअल फंड के कुछ फंड जैसे कि SBI Focused Equity पहले से ही कुछ हिस्सा अंतराष्ट्रीय स्टॉक में भी निवेश करते आ रहे है .। लेकिन इस नये फंड के पैसों को Amundi Funds के US Pioneer Fund में लगाया जाएगा और इस प्रकार फंड के निवेशक US Pioneer Fund के रिटर्न का लाभ उठा पाएंगे ।

एसबीआई म्यूचूअल फंड के प्रेज़न्टैशन के अनुसार, US Pioneer Fund ने यूरो के संदर्भ में 16.27% (सीएजीआर) का रिटर्न दिया है, अपने बेंचमार्क एस एंड पी 500 इंडेक्स रिटर्न को 16.16% (31 जनवरी 2021 तक) के रूप में रिटर्न किया है। US Pioneer Fund का आकार 2.5 बिलियन अमरीकी डॉलर है।

Amundi Fund क्या है ?

Amundi Fund एक फ्रेंच ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है । यह यूरोप की सबसे बड़ी असेट मैनेजमेंट कंपनी है और पूरी दुनिया की 10 बडे फंड मैनेजर में से एक है । Amundi फंड का एसबीआई फंड मैनेजमेंट में 37% की हिस्सेदारी भी है ।

रेफ्रन्स:

Pin It on Pinterest

sbi mf launches first US stock based mf
Loading
म्यूचूअल फंड इन हिन्दी
Share This