एसबीआई म्यूचुअल फ़ंड ने अपना पहला इंटरनेशनल इक्विटि फ़ंड सुरू किया है। इस फंड के इकठ्ठा हुई निवेश राशि को अमुनिड यूएस पोइनीर फ़ंड मे निवेश किया जाएगा ।
एनएफ़ओ की अवधि :
1 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 तक
फ़ंड मैनेजर :
मोहित जैन, इनको कुल 6 वर्षों का अनुभव है और मार्च 2021 से इस फंड का प्रबंधन कर रहे है ।
रिटर्न :
1 वर्ष : 20.67%
3 वर्ष : 13.30%
5 वर्ष : 10.27%
10 वर्ष : 11.80%
टॉप 5 होल्डिंग :
माइक्रोसॉफ़्ट 5.5%
एपल 5.2%
अल्फबेट 5.2%
अमेज़न 4.7%
वीसा 4.7%
एसेट अल्लोकेसन :
इस फ़ंड में इकठ्ठा हुये राशि को इंटेरनटिनल म्यूचुअल फ़ंड के यूनिट्स में निवेश करेगी जो
- 95%-100% तक के AUM को US मार्केट में निवेश करते है और
- 0-5% तक तक के AUM को लिक्विड और मनी मार्केट फंड में निवेश करेगी
इस फंड में निवेश क्यों करना चाहिए?
- आपके निवेश को अंतराष्ट्रीय स्तर की विविधता मिलेगी।
- इस फंड का निवेश US के फंड में होगा इसलिए जब भी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होगा तब आपको अच्छा लाभ मिलेगा ।
- यह फंड एक तरह से US के अर्थव्यवस्था को दर्शाता है ।
- आपका निवेश भारतीय अर्थव्यवस्था में होने वाले उतार चढाव के जोखिम से मुक्त रहेगा।
नोट : इस फंड में निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से जरूर संपर्क करे क्योंकि यह अधितक रिस्क वाला फंड है और इस फंड के बारे में अधिक जानकारी एक लिए नीचे दिए गए लिंक को पढे :
