भिन्न-भिन्न संस्थाओ और लोगों के लिए लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप की परिभाषा अलग-अलग हो सकता है इसीलिए SEBI ने एक्विटी म्यूचूअल फंड में एकरूपता के लिए सर्कुलर संख्या SEBI/HO/IMD/DF3/CIR/P/2017/114 के जरिए 6अक्टूबर 2017 को लार्ज कैप , मिड कैप और स्मॉल कैप को बहुत ही साफ तरीके से परिभाषित किया है जो इस प्रकार है –
क) लार्ज कैप : मार्केट कैपिटलाइजेसन ( Market Capitalization) के हिसाब से पहली से 100वी कंपनी
ख) मिड कैप : मार्केट कैपिटलाइजेसन के हिसाब से 101वां -250वीं कंपनी
ग) स्मॉल कैप : मार्केट कैपिटलाइजेसन के हिसाब से 251वीं कंपनी से आगे