KYC जो कि एक बार की प्रक्रिया है। इस लेख में आपको पता चलेगा कि आखिर Stock या Mutual Fund में KYC क्या होता है और इसके क्या फायदे है ? चलिए जानते है KYC for Stock and Mutual Fund के बारे में
Table of Contents
KYC क्या होता है ?
KYC का फुल- फॉर्म Know Your Customer होता है । भारत में कोई भी Financial Service देने वाली कंपनी कोई भी प्रोडक्ट या सर्विस बेचने से पहले अपने ग्राहकों का backgroud जांच जरूर करती है ।
KYC for Stock and Mutual Fund क्यों जरूरी होता है ?
KYC की मदद से Financial Institution को Money Laundering और कपटपूर्ण लेनदेन को रोकने में मदद मिलती है और इस Financial Institution में बैंक, म्यूचूअल फंड , इन्श्योरेन्स इत्यादि सभी शामिल है ।
KYC की प्रक्रिया में निवेशक का वास्तविक नाम और संबंधित जानकारी की पुष्टि की जाती है। सामान्य तौर पर अगर देखा जाए तो निवेशक के नाम पर होने वाले लेन -देन की जानकारी देता है।
KYC for Stock and Mutual Fund के लिए जरूरी दस्तावेज
म्यूचूअल फंड में निवेश करने से पूर्व आपको KYC करवाना पड़ता है और उसके लिए आपकी निम्न दशतवेजो की जरूरत होती है ।
- पहचान प्रमाण पत्र: पैन, आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स या वोटर आइडी
- पते का प्रमाण : आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स या वोटर आइडी
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Cancelled Cheque
KYC की आवश्यकता कब होती है ?
- निवेश के समय पर
- KYC से जुड़े मोबाईल नंबर, पता , बैंक के बदलाव के समय
KYC कैसे करें ?
- आप केवाईसी को सीधे म्यूचुअल फंड कंपनी के साथ या अपने मध्यस्थ – वितरक, सलाहकार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से पूरा कर सकते हैं
- आपको म्यूचुअल फंड वेबसाइट पर उपलब्ध या आपके वितरक द्वारा आपको प्रदान किया गया केंद्रीय केवाईसी फॉर्म भरना होगा। दस्तावेजों के साथ इस फॉर्म को जमा करें
- म्यूचुअल फंड कंपनी या वितरक आपका व्यक्तिगत सत्यापन करेगा और आपके केवाईसी विवरण के सत्यापन के लिए केवाईसी पंजीकरण एजेंसी (केआरए) को आपके दस्तावेज भेजेगा
- आप वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस प्रक्रिया को ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं। आपको अपने दस्तावेज और केवाईसी फॉर्म ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। प्रतिनिधि आपके दस्तावेज़ों को सत्यापित करने और व्यक्तिगत सत्यापन पूरा करने के लिए एक वीडियो कॉल करेगा
कैसे पता करें कि KYC Verified है या नहीं ?
आपको अपनी संबंधित KYC Registration Agency (KRA) से एक पुष्टिकरण ईमेल प्राप्त होगा। ईमेल में आपकी KYC Receipt Number मिलेगी जिसका उपयोग आप प्रत्यक्ष स्टॉक, म्यूचुअल फंड, पीएमएस, आरईआईटी और एआईएफ जैसे सभी प्रतिभूतियों से संबंधित लेनदेन के लिए कर सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी भी KRA की वेबसाईट पर जा कर KYC Verify कर सकते है । इसके लिए आप इस वेबसाईट https://www.nsekra.com/ पर लॉग ऑन करे । उसके बाद आप Select KYC के विकल्प में Individual चुने और PAN नंबर दर्ज करें और फिर Captcha भर कर Search बटन पर क्लिक करें।
KYC पूरा करने में कितना समय लगता है?
KAR आमतौर पर आपका आवेदन प्राप्त करने के 3 दिनों के भीतर पूरा कर सकते हैं।
इसको भी पढ़ें :