सेबी और दोनों एक्सचेंजों (NSE and BSE) के परामर्श के आधार पर, ए एम एफ आई (AMFI) हर 6 महीने पर सभी स्टॉको के बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) की समीक्षा कर लार्ज कैप , मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों की सूची प्रकाशित करती है। इस बार AMFI के द्वारा किये गए मार्केट कैपिटलाइजेशन की समीक्षा के बाद 5 मिड कैप स्टॉक और एक नया लिस्टेड स्टॉक को लार्ज कैप मे वर्गीकृत किया गया है । ये 5 कंपनियां अडानी एंटरप्राइजेज, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, जुबिलेंट फूडवर्क्स, पीआई इंडस्ट्रीज और यस बैंक है । इन पाँच कंपनियों के अलावा एक और कंपनी ग्लैन्ड फार्मा लार्ज कैप में आ गई है जिसका आईपीओ नवंबर 2020 मे आया था ।
नए लार्ज कैप स्टॉक
- अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises)
- हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (Hindustan Aeronautics Ltd)
- जुबिलेंट फूडवर्क्स (Jubilant FoodWorks)
- पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries Ltd.)
- यस बैंक (Yes Bank)
- ग्लैन्ड फार्मा (Gland Pharma)
इसी के कारण 6 कंपनियां जो पहले लार्ज कैप मे थी अब मिड कैप मे चली गई है । बैंक ऑफ बड़ौदा, कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, M.R.F., NMDC और यूनाइटेड ब्रेवरीज , ये 6 ऐसे स्टॉक हैं, जिनके बाजार पूंजीकरण में जुलाई-दिसंबर 2020 के बीच मे गिरावट देखा गया था । इसीलिए इनको अब मिड कैप मे वर्गीकृत कर दिया गया है ।
लार्ज कैप से मिड कैप मे आए स्टॉक
- बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
- कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया(Container Corporation of India)
- जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (General Insurance Corporation of India)
- M.R.F.
- NMDC
- यूनाइटेड ब्रेवरीज(United Breweries)
इसके साथ ही कुछ ऐसे स्टॉक भी है जिनको स्मॉल कैप से मिड कैप मे आ गए है।
स्मॉल कैप से मिड कैप मे आए स्टॉक
- लौरस लैब (Laurus Lab)
- इंडिआमार्ट इंटरमेश (Indiamart Intermesh)
- डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies)
- नवीन फ्लोरीन (Navin Fluorine)
- एस्ट्राज़ेनेका फार्मा (Astrazeneca Pharma)
- दीपक नाइट्राइट (Deepak Nitrite)
- बॉम्बे बर्मा (Bombay Burmah)
- सुवेन फार्मा (Suven Pharma)
- पी एंड जी हेल्थकेयर (P&G Healthcare)
- ग्रेन्युलस इंडिया (Granules India) और
- परसिस्टेंट सिस्टम्स (Persistent Systems)
अब सभी म्युचुअल फंड ए एम सी (AMC) को नए वर्गीकरण के आधार पर अपने पोर्टफोलियो को रिबैलेंस करना होगा। SEBI ने सभी म्यूचूअल फंड ए एम सी (AMC) को मानक के आधार पर निवेश सुनिश्चित करने को कहा था । सेबी की परिभाषा के अनुसार, बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) के हिसाब से पहली 100 कंपनियां लार्ज कैप हैं, जबकि 101 से 250 रैंक वाले बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) वाली कंपनियों को मिड कैप के रूप में वर्गीकृत किया गया है और 250 वी रैंक के बाद के सभी स्टॉक को स्मॉल कैप मे वर्गीकृत किया गया है ।
लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप की नई सूची जारी होने के बाद, फंड हाउस को अपने पोर्टफोलियो को रिबैलेंस करने के लिए एक महीने का समय है। आम तौर पर ए एम एफ आई (AMFI) द्वारा नई सूची प्रकाशित करने के बाद म्यूचूअल फंड के पोर्टफोलियो में थोड़ा सा बदलाव होता है। नई सूची में, ए एम एफ आई (AMFI) ने दिसंबर 2020 तक पूरे 5,044 शेयरों की समीक्षा की है जबकि जून 2020 तक सिर्फ 5,004 शेयरों की समीक्षा की गयी थी ।