पिछले 8 महीने में पहली बार एक्विटी म्यूचूअल फंडस में मार्च 2021 के महीने में कुल निवेश बढ़ा है । मार्च 2021 के महीने में एक्विटी म्यूचूअल फंडस में कुल ₹9,115 करोड़ रुपये निवेश किए गये। जो कि फरवरी 2021 में हुए कुल निवेश ₹7,528 करोड़ रुपये के मुकाबले काफी अधिक है । एक्विटी म्यूचूअल फंड स्कीम से ही मार्च 2021 में करीब 1,739 करोड़ की निकासी होने के बाद, इक्विटी में शुद्ध प्रवाह का आंकड़ा ₹7,376 करोड़ हो गया।

इससे पहले तक अनुमान यह लगाया जा रहा था कि निवेशक अपने धन को एक्विटी शेयर में सीधा निवेश करने लगे है । पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग हर लार्ज कैप स्टॉक ने अच्छा रिटर्न दिया है। लेकिन ऐसा हर साल होना इतनी आसानी से संभव नहीं है । इसलिए अब जब स्टॉक मार्केट अपने आप में रिटर्न घट रहा है तब निवेशक आपने आप ही सतर्क होते हुए एक प्रोफेशनल निवेश के विकल्प को चुन रहे है और सुव्यवस्थित और प्रोफेशनल निवेश के लिए म्यूचूअल फंड एक बहुत अच्छा साधन है ।

निवेशकों को हमारी राय

अगर देखा जी तो म्यूचूअल फंडस ने भी पिछले वित्तीय वर्ष में अच्छा रिटर्न कमा के दिया है परंतु ज्यादातर लोगों ने अपनी SIP को रोक दिया था इस आशा में कि जब मार्केट गिरेगा तब निवेश करेंगे । परंतु मार्केट में कब क्या होगा किसी हो नहीं पता होता । सबसे अच्छा तरिका यह होता है कि कुछ धन हम हर महीने एक्विटी म्यूचूअल फंड में निवेश जरर करे । जैसे कि आप लोग जानते है कि एक्विटी म्यूचूअल फंड निवेश में पूंजी का जोखिम तो रहता है परंतु यह रिस्क SIP के माध्यम से निवेश करने पर बहुत ही कम जाता है और लंबे अवधि में आप एक अच्छा पूंजी इकठ्ठा कर पाते है ।

यह भी पढ़ें :

Systematic Investment Plan (SIP) क्या होता है ?

Pin It on Pinterest

Share This