Home » जानिए ELSS Fund क्या होते है ? इनमे निवेश करके आयकर कैसे बचाए

आपने सुन होगा कि कुछ म्यूचूअल फंड (ELSS Fund) ऐसे भी होते है जिनमे निवेश करके आप आयकर भी बच सकते है । इस आर्टिकल में हम उन्ही म्यूचूअल फंड्ज के बारे में बात करने वाले है ।

चलिए सबसे पहले जानते है ये फंड्ज होते क्या है ?

ELSS Fund क्या होते है ?

ELSS Fund एक तरह से एक्विटी फंड (Equity Fund) होते है जिनमे निवेश करके आप मार्केट के रिटर्न के साथ साथ निवेश किए हुए मूलधन पर आयकर अधिनियम के धारा 80(C) के अंतर्गत आयकर भी बच सकते है।

कोई भी इस श्रेणी के म्यूचूअल फंड को तभी चुनता है जब उसे टैक्स बचाने कि अवश्यकता होती है क्यों कि ELSS Mutual Fund में 3 साल लॉक इन अवधि होता है ।

इसका अर्थ यह है कि आप अपने निवेश किए हुए राशि को तब तक नहीं निकाल सकते जब तक आप खरीददारी के दिन से 3 वर्ष कि अवधि पूर्ण नहीं कर लेते ।

चलिए अब जानते है इस श्रेणी के कुछ फंड्ज के बारे में जिन्होंने सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है और आगे भी करने के अच्छे खासे चांस है । उन फंड्ज का चुनाव मैंने कुछ मानक रखे है ।

जैसे कि फंड्ज का अल्फा (>2) , बीटा(<=1) , इक्स्पेन्स रेसियों (Expense Ratio<=1) , पिछला प्रदर्शन और फंड्ज के पोर्ट्फोलीओ के बीच में विविधताये । चलिए इन फंड्ज के बारे मे जानते है

टॉप 2 ELSS Funds

Mirae Asset Tax saver fund

Return Chart

Mirae Asset Tax saver fund Performance Chart

Return Table

Mirae Asset Tax saver fund Return Table

Quality Indicators

Mirae Asset Tax saver fund Quality Indicators

Axis Long Term Equity Fund

Return Chart

Axis Long Term Equity Fund Performance Chart

Return Table

Axis Long Term Equity Fund Return Table

Quality Indicators

Axis Long Term Equity Fund Quality Params

ऊपर दिए हुए दोनों फंड के पोर्ट्फोलीओ काफी diversified है इन दोनों फंड के पोर्ट्फोलीओ में जो common इनवेस्टमेंट 10% से भी कम है । इसलिए आपको चाहिए कि आप दोनों ही फंड्ज को अपने पोर्ट्फोलीओ में जगह दे ।

 AXIS vs Mirae 
 Tax Saver Fund Portfolio

ELSS Funds मे निवेश कैसे करे ?

ELSS Fund में आप थीक वैसे ही निवेश कर सकते है जैसे आप सामान्य म्यूचूअल फंड में करते है ।

फरक बस इतना सा है कि इसमे निवेश के बाद अपको 3 वर्ष का लॉक इन अवधि लगने वाला है ।

अब प्रश्न यह उठता है कि इन फंड्ज में एकमुश्त (Lumpsum) निवेश करे या सीप (SIP) के जरिए निवेश करे ?

Lumpsum vs SIP

वैसे तो आप किसी भी फंड में जब भी एकमुश्त (Lumpsum) करते है तो वह ऐसा हो जाता है कि आप मार्केट को टाइमिंग कर रहे है ।

इसमे रिस्क यह हो सकता है कि आप फंड के यूनिट को तब खरीद ले जब मार्केट ऊपर हो ।

इसलिए ऐसे रिस्क से बचाने के लिए बेस्ट तरीका यही है कि आप सीप (SIP) के जरिए निवेश करे ।

हालांकि ELSS Fund में 3 वर्ष कि लॉक इन अवधि होने के कारण इन फंड्ज एकमुश्त (Lumpsum) करने के वावजूद भी,

आप मार्केट के शॉर्ट टर्म में होने वाले उतार चढ़ाव से बच जाते है और आपको बेहतर रिटर्न मिल जाता है ।

नोट : इस आर्टीकल के कई सारे तथ्य www.valueresearchonline.com से लिए गए है ।

Pin It on Pinterest

Top Tax Saver Funds
Mirae Asset Tax saver fund Performance Chart
Mirae Asset Tax saver fund Return Table
Mirae Asset Tax saver fund Quality Indicators
Axis Long Term Equity Fund Performance Chart
Axis Long Term Equity Fund Return Table
Axis Long Term Equity Fund Quality Params
 AXIS vs Mirae 
 Tax Saver Fund Portfolio
Loading
म्यूचूअल फंड इन हिन्दी
Share This