पेंशन नियामक PFRDA की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि NPS Schemes ने शुरुआत से ही 9-13% CAGR का रिटर्न दिया है।

NPS के इक्विटी योजनाओं ने शुरुआत से ही 12.7% CAGR के रिटर्न देने के साथ प्रदर्शन चार्ट का नेतृत्व किया है।

बाकी योजनाओं (ऋण और सरकारी योजनाओं) का भी 9% और 9.7% CAGR के बीच का रिटर्न भी एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है।

पिछले 5 साल की अवधि में, इक्विटी और डेट योजनाओं के प्रदर्शन के बीच का अंतर काफी अधिक हो गया है ।

जहां इक्विटी योजनाओं ने 13% CAGR का रिटर्न दिया है, वहीं कॉरपोरेट बॉन्ड योजनाओं ने 8.2% CAGR के रिटर्न दिए है ।

पिछले 5 साल की अवधि में, सरकार और सरकारी सुरक्षा-आधारित योजनाओं ने भी 8.1% -8.8% CAGR का रिटर्न दिया।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि –

शुरुआत के बाद से विभिन्न NPS Schemes के रिटर्न लगभग 9-12.7% CAGR की सीमा में रहे है और वैकल्पिक बचत साधनों की तुलना में बहुत प्रतिस्पर्धी रही है। पिछले पांच वर्षों में, रेंज 8.1-13.3% रही है.

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि –

एक अति-रूढ़िवादी सरकार-प्रतिभूति-उन्मुख एनपीएस योजना ने 8% से अधिक का वार्षिक रिटर्न पोस्ट किया है।

APY ने पिछले 5 वर्षों में 8.8 प्रतिशत का उच्च औसत वार्षिक रिटर्न पोस्ट किया है, जिसमें सुरुआत से अभी तक का वार्षिक रिटर्न 9.4 प्रतिशत है।

NPS Schemes Return over Last 5 Years
NPS Schems Return over Last 5 Years

NPS Schemes क्या होता है ?

नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) को जनवरी 2004 में सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया था। फिर इसे 2009 में सभी कैटगरी के लोगों के लिए खोल दिया गया ।

इसे हमारे पेंशन फंड के नियामक के रूप में पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) द्वारा संचालित किया जाता है।

एक बार अभिदाता(ओं) की आयु 60 वर्ष पूरी हो जाने के पश्चात्, वृद्धावस्था में पेंशन के रूप में आय सुरक्षित करता है।

कोई भी व्यक्ति अपने वर्किंग लाइफ के दौरान पेंशन अकाउंट में नियमित रूप से योगदान दे सकता है और रेटायरमेंट के बाद आपने कुल निवेश का

NPS से कितना पेंशन मिलेगा ?

अगर 21 की उम्र में NPS में निवेश की शुरुआत की जाए और प्रति माह निवेश 4,500 रुपए का किया जाए।

तो निवेशक को लगातार 60 की उम्र तक 39 साल निवेश करना होगा।

इस प्रकार सालाना 54000 रुपए निवेश होगा और रिटायरमेंट तक इस योजना में 21.06 लाख रुपए निवेश होगा।

NPS के निवेश पर अगर औसतन 10% का रिटर्न मिलता है तो मैच्योरिटी पर रकम 2.59 करोड़ रुपए होगी।

उसके बाद रिटायरमेंट के बाद 60% यानि 1.56 करोड़ रुपए की एकमुश्त राशि मिलती है।

NPS में 40 फीसदी Annuity का विकल्प होता है। ऐसे में सालाना Annuity रेट 6% पर बाकी बची 1.04 करोड़ रुपए की रकम Annuity में जाएगी।

अब इसी एन्‍युटी की रकम से आपको हर महीने 51,848 रुपए की पेंशन मिलेगी ।

Pin It on Pinterest

Share This