SEBI ने अपनी म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति (MFAC committee) का पुनर्गठन किया है जिसमें उसने तीन नए सदस्यों को शामिल किया है।

इसके साथ, दोनों RTA- CAMSऔर KFinTech भी अब सेबी के एक कार्यकारी निदेशक के साथ म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति (MFAC committee)का हिस्सा बन गए हैं।

म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति में नए सदस्य:

  1. अनुज कुमार, प्रबंध निदेशक, CAMS
  2. मनोज कुमार, कार्यकारी निदेशक, सेबी और
  3. श्रीकांत नडेला, पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ, केफिन टेक्नोलॉजीज

म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति के पुराने सदस्य

  1. Saurabh Jain, MD and CEO, Navi MF and
  2. Sunil Prasad, Executive Director, SEBI

इस बदलाव के साथ ही SEBI ने अपने म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति (MFAC committee) के सदस्यों कि संख्या बढ़ कर 25 हो गई है । पहले ये 24 हुआ करती थी।

SEBI की म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति (MFAC committee) क्या है ?

यह समिति SEBI को म्यूचूअल फंड उद्योग के विनिमय और संबंधित मामलों पर सलाह देती है ।

इसके कुछ मुख्य कार्य निम्नलिखित है :

  • निवेशक संरक्षण (Investor Protection) सुनिश्चित करने के लिए म्यूचुअल फंड के विनियमन से संबंधित मामलों पर सेबी को सलाह देना।
  • म्युचुअल फंड उद्योग के विकास से संबंधित मुद्दों पर सेबी को सलाह देना।
  • प्रकटीकरण आवश्यकताओं पर सेबी को सलाह देना।
  • म्यूचुअल फंड विनियमों में सरलीकरण और पारदर्शिता लाने के लिए कानूनी ढांचे में बदलाव के लिए आवश्यक उपायों पर सेबी को सलाह देना।

इसको भी पढ़ें :

Pin It on Pinterest

Share This