SEBI ने अपनी म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति (MFAC committee) का पुनर्गठन किया है जिसमें उसने तीन नए सदस्यों को शामिल किया है।
इसके साथ, दोनों RTA- CAMSऔर KFinTech भी अब सेबी के एक कार्यकारी निदेशक के साथ म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति (MFAC committee)का हिस्सा बन गए हैं।
म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति में नए सदस्य:
- अनुज कुमार, प्रबंध निदेशक, CAMS
- मनोज कुमार, कार्यकारी निदेशक, सेबी और
- श्रीकांत नडेला, पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ, केफिन टेक्नोलॉजीज
म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति के पुराने सदस्य
- Saurabh Jain, MD and CEO, Navi MF and
- Sunil Prasad, Executive Director, SEBI
इस बदलाव के साथ ही SEBI ने अपने म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति (MFAC committee) के सदस्यों कि संख्या बढ़ कर 25 हो गई है । पहले ये 24 हुआ करती थी।
SEBI की म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति (MFAC committee) क्या है ?
यह समिति SEBI को म्यूचूअल फंड उद्योग के विनिमय और संबंधित मामलों पर सलाह देती है ।
इसके कुछ मुख्य कार्य निम्नलिखित है :
- निवेशक संरक्षण (Investor Protection) सुनिश्चित करने के लिए म्यूचुअल फंड के विनियमन से संबंधित मामलों पर सेबी को सलाह देना।
- म्युचुअल फंड उद्योग के विकास से संबंधित मुद्दों पर सेबी को सलाह देना।
- प्रकटीकरण आवश्यकताओं पर सेबी को सलाह देना।
- म्यूचुअल फंड विनियमों में सरलीकरण और पारदर्शिता लाने के लिए कानूनी ढांचे में बदलाव के लिए आवश्यक उपायों पर सेबी को सलाह देना।
इसको भी पढ़ें :