Home » Mutual Fund » क्रिसिल के अनुसार टॉप 5 बैंकिंग फंड

क्रिसिल के द्वारा जारी किए अपने रैंकिंग के हिसाब से बैंकिंग और PSU फंड्ज के श्रेणी मे दो म्यूचूअल फंड्ज को पहले रैंक पर रखा है । क्रेडिट रिस्क फंड के मामले में सिर्फ एक स्कीम को टॉप रेटिंग मिली है।

एडलवाइस बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड

यह फंड पहली बार रैंक 1 पर स्थान बना पाया है । इस फंड ने हर समय सीमा में अपनों श्रेणी में सबसे अधिक रिटर्न दिया है । इस फंड का 3 साल का रिटर्न 10.8% है, जो बेंचमार्क ग्रोथ के 3 गुना से ज्यादा है। इस कैटेगरी का एवरेज रिटर्न 8.6% है

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल बैंकिंग और पीएसयू डेट फंड

इस फंड के एक साल का रिटर्न कैटेगरी में दूसरे नंबर पर है। इसने इस अवधि के दौरान 6% का रिटर्न दिया है जो कि में 2.2% की बेंचमार्क वृद्धि की तुलना में काफी अधिक है

Crisil Ranking Banking and PSU Funds

Pin It on Pinterest

Banking and PSU Funds
Crisil Ranking Banking and PSU Funds
Loading
म्यूचूअल फंड इन हिन्दी
Share This