इन Logistic स्टॉक को टॉप ब्रोक्रिज फर्म ने National Logistics Policy के आने से पहले ही खरीदने को कहा

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में समान की Seamless Movement को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 17 सितंबर को National Logistics Policy जारी करेंगे।

इस पॉलिसी के आने के पहले ही 14 सितंबर को इन पाँच कॉम्पनियों के शेयरों के रेट 4-8% बढ़ गए है

इसी बीच टॉप ब्रोकर फर्म जैसे Motilal Oswal, Sharekhan और Edelweiss Wealth Research ने इस सेक्टर के कुछ कॉमपनियों को “BUY” रेटिंग दिया है।

Motilal Oswal ने Transport Corporation of India (CMP : Rs 693) पर भरोशा जताया है और उसका टारगेट रेट Rs 860 बताया है ।

Sharekhan ने  Mahindra Logistics   (CMP: 522.65)  को खरीदने को कहा है और इसका टारगेट रेट Rs 600 रखा है ।

Edelweiss Wealth Research ने  Aegis Logistics  (CMP : Rs 293.35)  को खरीदने को कहा है और इसका टारगेट रेट Rs 315 रखा है ।

स्टॉक और म्यूचूअल फंड में निवेश से संबंधित ऐसी ही जानकारी के लिये क्लिक करे

Arrow