1 अक्टूबर से बदल जाएंगे आपके पैसे से जुड़े ये 4 नियम, आपकी पॉकेट पर होगा सीधा असर

1 अक्टूबर से बदल जाएंगे आपके पैसे से जुड़े ये 4 नियम, आपकी पॉकेट पर होगा सीधा असर

@niveshbytes

सितंबर महीना खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। नया महीना अक्टूबर शुरू होने से कुछ नियमों में बदलाव हो जाएगा।  आइए जानते हैं ये सभी नियम 

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें

#1

#1

@niveshbytes

@niveshbytes

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें तय होती है। पिछली बार 1 सितंबर को घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था लेकिन कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें कम कर दी थी। इस बार उम्मीद है कि सरकार फेस्टिवल को देखते हुए घरेलू 14 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमतें कम कर सकती है।

अटल पेंशन स्कीम में होगा बदलाव

#2

#2

@niveshbytes

मोदी सरकार की पॉपुलर स्कीम अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana -APY) में एक बड़ा बदलाव 1 अक्टूबर से होने वाला है। टैक्सपेयर्स लोग इससे नहीं जुड़ पाएंगे। ऐसे में टैक्सपेयर्स अगर इस योजना का फायदा उठाना चाहते हैं तो उनके लिए सिर्फ 9 दिन का सयम बचा है। इसके लिए उन्हें बैंक या पोस्ट ऑफिस की उस ब्रांच के जरिए अप्लाई करना होता है।

@niveshbytes

बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने के नियम

#3

#3

@niveshbytes

1 अक्टूबर से क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने के नियम बदलने वाले हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का कार्ड कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन का नियम बदल जाएगा। नए नियमों से क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये पेमेंट पहले से अधिक सुरक्षित हो जाएंगे। अब ग्राहक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन, पॉइंट ऑफ सेल (POS) या ऐप पर ट्रांजैक्शन करेगा, तो सभी डिटेल इनक्रिप्टेड कोड में सेव होंगी। 

@niveshbytes

डीमैट अकाउंट होगा पहले से ज्यादा सुरक्षित

#4

#4

@niveshbytes

Demat account में आपको 30 सितंबर, 2022 तक two-factor authentication पूरा करना होगा। इसके बाद ही आप अपने डीमैट अकाउंट में लॉग-इन कर पाएंगे। NSE ने इस बारे में जून में एक सर्कुलर जारी किया था। एनएसई के सर्कुलर में कहा गया है कि मेंबर्स को अपनी डीमैट अकाउंट में लॉन-इन करने के लिए एक ऑथन्टेकेशन फैक्टर के रूप में बायोमीट्रिक ऑथन्टेकेशन का इस्तेमाल करना होगा। दूसरा ऑथन्टेकेशन एक 'नॉलेज फैक्टर' हो सकता है। यह पासवर्ड, पिन या कोई पॉजेशन फैक्टर हो सकता है। 

@niveshbytes

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

ऐसी ही रोचक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Arrow

और शेयर मार्केट, म्यूचूअल फंड , Cryptocurrency तथा Personal Finance से जुड़ी हुई सभी जनकारी के लिए रेगुलर विज़िट करें !