अपने Debit और Credit Card को टोकन में बदलने सिर्फ 6 स्टेप में 

अपने Debit और Credit Card को टोकन में बदलने सिर्फ 6 स्टेप में 

RBI के अनुसार, 1 अक्टूबर, 2022 से Debit and Credit Card  से Online Payment करने पर Website या POS  पर कार्ड डिटेल्स की जगह टोकन देना होगा.

इस कार्ड टोकनाइजेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आपकी कार्ड की डिटेल्स कोई भी तीसरी पार्टी, चाहे वो मर्चेंट वेबसाइट ही क्यों न हो, नहीं सेव कर सकता है

इस कार्ड टोकनाइजेशन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब आपकी कार्ड की डिटेल्स कोई भी तीसरी पार्टी, चाहे वो मर्चेंट वेबसाइट ही क्यों न हो, नहीं सेव कर सकता है

इसके लिए ये आपकी जिम्मेदारी होगी कि इस नियम के तहत आप अपने कार्ड्स को टोकन में बदल लें और अपने कार्ड डिटेल्स को सुरक्षित रखें

इसके लिए ये आपकी जिम्मेदारी होगी कि इस नियम के तहत आप अपने कार्ड्स को टोकन में बदल लें और अपने कार्ड डिटेल्स को सुरक्षित रखें

आइए जानते है, Credit ओर Debit Card Tokenization की पूरी प्रक्रिया सिर्फ 6 स्टेप में 

आइए जानते है, Credit ओर Debit Card Tokenization की पूरी प्रक्रिया सिर्फ 6 स्टेप में 

किसी भी ई-कॉमर्स साइट, मर्चेंट वेबसाइट या पॉइंट-ऑफ सेल पर शॉपिंग के बाद पेमेंट ट्रांजैक्शन शुरू करें। 

#1 

#1 

चेक आउट के दौरान अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड, जिससे भी पेमेंट कर रहे हैं, उसकी डिटेल्स डालें

#2 

#2 

इसके बाद आपको 'secure your card as per RBI guidelines option' या फिर 'tokenise your card as per RBI guidelines' पर क्लिक करें

#3 

#3 

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल फोन या फिर ईमेल आईडी पर OTP आएगा, इसे डालकर ट्रांजैक्शन पूरा करें

#4 

#4 

आपके कार्ड का टोकन बन चुका है और कार्ड की डिटेल्स की बजाय यही टोकन मर्चेंट के पास सेव होगा

#5 

#5 

अब जब अगली बार उस वेबसाइट या ऐप से पेमेंट करेंगे तो आपको अपने कार्ड के नंबर के आखिरी चार डिजिट दिखाई देंगे, जिसपर आप क्लिक करके पेमेंट कर सकेंगे

#6 

#6 

ऐसे ही महत्वपूर्ण वेब स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

ऐसे ही महत्वपूर्ण वेब स्टोरी पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Arrow

www.niveshbytes.com/web-stories/