Tata Group के इस ब्लू-चिप शेयर ने पिछले साल में 78.55% का रिटर्न दिया है और पिछले 5 सालों में 884.51% का Multibagger रिटर्न दिया है । इसके साथ ही इसमे टाटा ग्रुप का सपोर्ट भी है जो इस स्टॉक को बेहतर और भरोसेमंद बना देता है । आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे Tata Elxsi के बारे में कि यह किस तरीके के बिजनस में है और इसके Financial कैसे चल रहे है ?
Table of Contents
Tata Elxsi के बिजनस के बारे में
टाटा एलेक्सी ने भारत की सिलिकॉन वैली, बैंगलोर में 5 मई 1989 को अपना कारोबार शुरू किया था। इसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रॉनिक्स, एम्बेडेड सिस्टम और सॉफ्टवेयर के अनुप्रयोगों को विकसित करना था।
आज यह कंपनी ऑटोमोटिव, मीडिया, कम्युनिकेशंस और हेल्थकेयर सहित कई क्षेत्रों में डिजाइन और प्रौद्योगिकी की सेवा प्रदान करती है।
आपने Design Thinking प्रक्रियाओ और नवीनतम डिजिटल तकनीकों जैसे IoT (Internet of Things), क्लाउड, मोबिलिटी, वर्चुअल रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग से अपने ग्राहकों के उत्पादों और सेवाओं को बेहतर बनाने में मदद करता है।
Tata Elxsi Products
टाटा एलेक्सी के मुख्य रूप से 4 तरिके के Products है लेकिन आज कल आर्टिफिसियल इन्टेलिजेन्स काफी डिमांड में चल रहा है और टाटा एलेक्सी इस क्षेत्र में बहुत ही अच्छा कर रही है। हालांकि नीचे दिए सभी क्षेत्रों में टाटा एलेक्सी के प्रोडक्ट है :
आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने इन सभी क्षेत्रों में जो प्रोडक्ट और सर्विस है उनकी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Tata Elxsi में निवेश पर रिटर्न
टाटा ग्रुप के इस शेयर ने पिछले 5 सालों से ही मोमेंटम पकडना सुरू किया और आज यह शेयर एक mutibagger स्टॉक बन गया है।
इस स्टॉक ने पिछले 1 वर्ष में निवेशको के निवेश को दून और सालों में 8.8 गुना कर दिया है और इसके साथ ही इसके Fundamentals भी बेहतर हो गए है ।
आप इस स्टॉक के 5 सालों में रिटर्न का प्रोग्रेस नीचे दिए गए ग्राफ से कर सकते है ।
COVID-19 का असर
ज्यादातर बिजनस पर COVID-19 का खास असर पड़ा था । Tata Elxsi पर भी इसका असर पड़ा लेकिन इसके कुछ बिजनस थोड़े से धीमे हुए लेकिन इसके साथ ही COVID-19 ने Pharma के क्षेत्र मेडिकल Equipment और 5G के नए आयाम भी खोले जिससे कम्पनी को भविष्य में फायदा होगा ।
कंपनी ने COVID-19 के असर से बचने के लिए COST CUTTING भी किया था और Hiring Proccess को रोक दिया था लेकिन आज यह सब चीजे पर Pre-COVID के स्तर पर चल गया है।
Tata Elxsi में बिजनस रिस्क :
वैसे तो रिस्क और रिटर्न एक ही सिक्के के दो हिस्से है परंतु हम सिर्फ रिटर्न कि बात करके हम इस चर्चा को अधूरा नहीं छोड़ना चाहते है।
आइए जानते है Tata Elxsi के बिजनस रिस्क के बारे में :
- TCS के साथ Merger : चूंकि टाटा ग्रुप के 100 से भी ज्यादा कॉम्पनिया है और टाटा सभी बिजनस को स्ट्रीम लाइन करना चाहती है । इसमे एक महत्वपूर्ण कदम होगा इसके सभी टेक्नॉलजी बिजनस को TCS के अंदर मिलाना। लेकिन ऐसा करने से Tata Elxsi के रीटेल शेयर धारकों का नुकसान हो सकता है।
- अट्रिशन रिस्क : हर Specialized डिजाइन और टेक्नॉलजी कंपनी के लिए Attrition एक बहुत ही बाद रिस्क होता है। हालांकि कंपनी इस दर को 12-15% के बीच मे रखे हुए है और ज्यादा से ज्यादा नए Talent कि एंट्री करके आने वाले प्रोजेक्ट के लिए तैयार कर रही है ।
- Client Concentration : Tata Elxsi का 30% से ज्यादे का Revenue UK से आता है और इसका सबसे बाद कस्टमर JLR है।
- Economic और currency risk : Economic Risk हर बिजनस पर असर डालते है और खास तौर पर तब जब आपके क्लाइंट विदेशी हो। Tata Elxsi का 85% Revenue इंटरनेशनल ऑपरेशन से आता है । इसमे यूरोप 55% और US 30% कन्ट्रिब्यूट करता है । इसके साथ ही USD-INR रेट पर भी बहुत कुछ आश्रित होता है।
क्या Tata Elxsi को Buy करना चाहिए?
कई सारे मार्केट के पंडितों ने इस स्टॉक को अब भी एक अच्छा निवेश बता रहे है । हाल ही में Motilal Oswal के चंदन टपरिया जी ने कहा है कि यह स्टॉक अपने मौजूद स्थिति से Rs 9725 तक जाएगा ।
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने टाटा एलेक्सी पर 9,750 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ खरीद रेटिंग की है, इसकी मजबूत विकास क्षमता, मजबूत सौदे जीत और लगातार लाभांश भुगतान को देखते हुए।
ब्रोकरेज के अनुसार, डिजाइन आधारित इंजीनियरिंग में अपनी अनूठी क्षमताओं को देखते हुए टाटा एलेक्सी चुनिंदा उद्योगों में बाजार के अवसरों को पकड़ने के लिए तैयार है।
वित्त वर्ष 2022-2024 के दौरान कंपनी के राजस्व और आय में क्रमशः 23 प्रतिशत और 20 प्रतिशत की सीएजीआर होने की संभावना है।
निष्कर्ष
टाटा एलेक्सी एक बहुत ही स्ट्रॉंग फन्डमेनल वाला स्टॉक है और काफी सारे Borkerage हाउस ने इसको Buy रेटिंग दिया है और Rs 9725 का टारगेट दिया है।
कंपनी के Revenue लगातार बेहतर हो रहे है और रेगुलर डिविडेंड देने के कारण इसका Financial स्ट्रॉंग दिखाई देता है और बड़े ब्रोक्रिग हाउस इसके Revenue में 23-20% CAGR की वृद्धि का अनुमान लगा रहे है ।
इसलिए यह अभी भी एक अच्छा निवेश बन सकता है। लेकिन आप यह जरूर याद रखिए कि रिस्क और रिटर्न दोनों एक साथ ही चलते है। इसलिए आप कोई भी निवेश करने से पहले, इस स्टॉक के बारे में और जानकारी हासिल करें तथा अपने निवेश सलाहकार से राय जरूर लें ।
Disclaimer: यहाँ पर लिए गए किसी भी शेयर के नाम सिर्फ आपको जानकारी देने के लिए ही है। हम किसी भी कंपनी मे निवेश करने की सलाह नहीं दे रहे है। किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पूर्व अपने निवेश सलाहकर से जरूर कन्सल्ट करें।