इंसान की उम्र बढ़ाने के साथ ही उसके जोखिम उठाने की क्षमता भी घटती जाती है ऐसे में सभी सीनियर सिटीजन व्यक्ति इस फिराक में रहते हैं कि उनके फिक्स्ड डिपॉजिट पर कब और कैसे अधिक ब्याज मिल सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि फिक्स डिपाजिट स्कीम बाकी म्यूचूअल फंड या शेयर बाजार निवेश की तुलना में एक कम जोखिम वाला और विश्वशनीय निवेश है । अगर आपके माता-पिता या कोई भी सीनियर सिटीजन अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर अधिक ब्याज दर चाहता है तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े। आईए जानते हैं 5 बैंक जो सीनियर सिटिज़न फिक्स्ट डिपाजिट पर अधिक ब्याज दे रहे है :

यह देश के टॉप 5 बैंक इस प्रकार है

एच डी एफ सी बैंक (HDFC Bank)

एच डी एफ सी बैंक (HDFC Bank) सीनियर सिटीजन को उनके फिक्स्ड डिपाजिट पर 7.1 से 7.75 % तक का ब्याज दे रहा है ।

निवेश अवधिब्याज दर
1 साल से 15 महीने7.1%
15 महीने से 18 महीने7.6%
18 महीने से 2 साल 11 महीने 7.5%
5 साल से 10 साल 7.75%
4 साल 7 महीने से 55 महीने तक7.7%
HDFC Bank Senior Citizen Fixed Deposite Return

आई सी आई सी आई बैंक (ICICI Bank)

आई सी आई सी आई बैंक (ICICI Bank) सीनियर सिटिज़न को एफडी पर 7% से 7.25% तक ब्याज देता है।

निवेश अवधिब्याज दर
1 साल से 15 महीने7.25%
15 महीने से 2 साल7.05%
2 साल से अधिक7.0%
ICICI Bank Senior Citizen Fixed Deposite Return

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India)

भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India) अपने सीनियर सिटिज़न को एफडी पर 7.3 % से 7.5% तक ब्याज देता है।

निवेश अवधिब्याज दर
1 साल से 2 साल7.3%
2 साल से 3 साल7.5%
3 साल से 5 साल7.25%
5 साल से ज्यादा7.5%
SBI Senior Citizen Fixed Deposite Return

इसके साथ ही एसबीआई की एक स्पेशल स्कीम अमृत कलश एचडी पर ब्याज दर 7.6 फ़ीसदी है। यह योजना 31 मार्च तक के लिए है

बैंक ऑफ़ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बैंक ऑफ़ बड़ौदा 7.35% प्रतिशत से 7.75% तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

निवेश अवधिब्याज दर
1 साल से 2 साल7.35%
2 साल से 3 साल7.75%
3 साल से ज्यादा7.5%
Bank of Baroda Senior Citizen Fixed Deposite Return

बैंक ऑफ़ बड़ोदा तिरंगा एचडी प्लस पर7.65% का ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

कोटक महिंद्रा बैंक 6.7% से 7.8% का तक का ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

निवेश अवधि – Premature Withdrawal AllowedLess than Rs.2 Crore#Annualised Yield
7 – 14 Days3.25%3.25%
15 – 30 Days3.50%3.50%
31 – 45 Days3.75%3.75%
46 – 90 Days4.00%4.00%
91 – 120 Days4.50%4.50%
121 – 179 days4.75%4.75%
180 Days7.50%7.50%
181 Days to 269 Days6.50%6.61%
270 Days6.50%6.61%
271 Days to 363 Days6.50%6.61%
364 Days7.00%7.12%
365 Days to 389 Days7.60%7.82%
390 Days (12 months 24 days)7.65%7.87%
391 Days – Less than 23 Months7.70%7.93%
23 Months7.80%8.03%
23 months 1 Day- less than 2 years7.80%8.03%
2 years- less than 3 years7.65%7.87%
3 years and above but less than 4 years7.60%7.82%
4 years and above but less than 5 years7.60%7.82%
5 years and above upto and inclusive of 10 years6.70%6.87%
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) Senior Citizen FIxed Deposite Rates

दोस्तों सीनियर सिटिज़न फिक्स्ट डिपाजिट स्कीम एक कम जोखिम वाला निवेश होता है यह सीनियर सिटिज़न के लिए काफी अच्छा और उपयुक्त इन्स्ट्रमेंट है अपने जीवन भर की कमाई को सही जगह निवेश करने के लिए ।

इसके साथ ही हम आपको बता दें कि आप बैंक के फिक्स्ड डेपोजीट से ज्यादा ब्याज भी आप पा सकते है। इसके लिए आपको Shriram Finance और Bajaj Finance के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना पड़ेगा ।

इसके लिए आप फंड्ज इंडिया के प्लेटफॉर्म पर आप लॉगिन करके फिक्स्ड डेपोजिट वाले सेक्शन में निवेश कर सकते है । फंड्ज इंडिया में अकाउंट ओपन करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

Funds India

फंड्स इंडिया पार्टनरएक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म है । यह पर आप म्यूचूअल फंड , स्टॉक , फिक्स्ड डेपोजिट सारे निवेश कर सकते है।

Pin It on Pinterest

Share This