वित्तीय लक्ष्य को बनाना और उसको प्राप्त करने के बीच का सफर आसान नहीं होता है । इस पूरे सफर को हम एक रोलर कोस्टर का गेम भी कह सकते है और ऑफिस जाते या आते समय के ट्राफिक जाम जैसा बोरिंग भी कह सकते है ।
Table of Contents
वित्तीय लक्ष्यों को पाने का सही तरीका क्या है ?
वित्तीय लक्ष्यों को पाने के 3 सूत्र है । पहला कि हम निवेश जल्द से जल्द सुरू करें ताकि हमारे निवेश पर “मैजिक ऑफ कंपाउन्डींग” का लाभ उठा पाए । दूसरा यह है कि हम निवेश के उचित साधन चुने ताकि हम मुद्रास्फीति के दर को हरा पाए और लंबे समय में अपने निवेश को बढा पाए और तीसरा यह है कि आपने निवेश सुव्यवस्थित और अनुशासित तरीके से करते रहे।
निवेश जल्दी शुरू करे
+
निवेश के लिए उचित साधन चुने
+
निवेश अनुशासित तरीके से करें
पहला : जल्दी सुरू करे
दूसरा : उचित साधन चुने
वर्ष | गोल्ड | पेट्रोल | दूध |
1990 | 3200 | 9.8 | 6 |
2003 | 5600 | 32.4 | 13 |
2020 | 46000 | 80 | 60 |
महंगाई की दर | 9.3% | 7.2% | 8.2% |
रेफ्रन्स : HANDBOOK OF STATISTICS ON INDIAN ECONOMY
इस ग्राफ से स्पष्ट है कि एक्विटी में निवेश बाकी सभी इंस्ट्रूमेंट के मुकाबले लंबे अवधि में काफी अच्छा है। इसलिए एक्विटी म्यूचूअल फंड लंबे समय में मार्केट रिस्क की तुलना में अच्छा रिटर्न देती है और इसमें लिक्विडिटी और पारदर्शिता भी काफी अच्छा होता है ।
तीसरा : अनुशासन
प्रत्येक निवेशक का ख्वाब होता है कि वह कम कीमत पर खरीदे और उच्चतम मूल्य पर बेचे। लेकिन यह पता करना कि कौन सा समय निवेश के लिए उचित है और कौन सा नहीं ? सस्ते दरों पर मार्केट से उनिट्स को उठाने और महंगे दर पर बेचने के चक्कर में बहुत सारे निवेशक लंबे समय मे अपना नुकसान कर बैठते हैं । इस चीज से बचाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है : रुपी कॉस्ट एवरेजिंग (Rupee Cost Averaging) यानि म्यूचूअल फंड में हर एक निश्चित अंतराल पर समान धनराशि निवेश करना। जिसको SIP भी कहते है।लंबे समय में SIP के जरिए म्यूचूअल फंड में निवेश सबसे अच्छा होता है । SIP निवेश से म्यूचूअल फंड में निवेश से यूनिट मूल्यों का औसत कम हो जाता है क्योंकि हम महंगे और सस्ते दोनों ही दरों पर म्यूचूअल फंड के यूनिट को खरीदते है। इस तरह के निवेश को ही अनुशासित निवेश (Systamatic Investment) कहते है ।
नोट: अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमे जरूर बताए और यदि आपका कोई प्रश्न हो तो नीचे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताए ।