अगर आप कंपाउंडिंग की ताकत (Power of Compounding) सही से समझ लें तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता है। ज्यादातर लोगों को यह लगता है कि वो ज्यादा पैसों को निवेश करके ही करोड़पति बन सकते है । लेकिन सच्चाई यह है कि अगर आप 2000 रुपये प्रति माह 30 वर्षों तक ऐसे म्यूचूअल फंड (mutual fund) में निवेश करे जो 14% का रेगुलर रिटर्न दे तो आप आराम से करोड़पति बन सकते है । इसको आकडों से समझने कि कोशिश करते है ।

उदहरण के लिए श्याम हर महीने 2000 रुपये एक मल्टीकैप म्यूचूअल फंड (mutual fund) में 30 वर्षों तक रेगुलर निवेश करता है और उसको निवेश पर 14% का रेगूलर रिटर्न मिलता है ।

2000 per month for 30 years and 14%percentage return

इस तरह से आपका कुल निवेश राशि 7.2 लाख रुपये होगा और भविष्य मे जमा राशि लगभग 1.1करोड़ रुपये हो जाएगा । इसी को “कंपाउंडिंग की ताकत (Power of Compounding)” या “कंपाउंडिंग का जादू (Magic of Compounding)” कहते है ।

कंपाउंडिंग क्या होता है ?

इसको एक लाइन में कहा जाए तो आपके निवेश राशि के ब्याज पर भी ब्याज मिलने कि प्रक्रिया को “कंपाउंडिंग” कहते है । इसको भी एक बार आकड़ों और उदहरण के साथ समझते है

इसके लिए मानते कि श्याम अपने 1 लाख रुपयों को एक म्यूचूअल फंड में 5 वर्ष पहले निवेश किया था जिसमे उसके निवेश पर उसको 14% का रिटर्न मिला और उसके निवेश राशि करीब करीब दोगुनी यानि 1.92 लाख रुपये हो गई है ।

साल के सुरुआत में निवेश की राशिअर्जित ब्याज राशिसाल के अंत में कुल राशि
पहले वर्ष10000014000114000
दूसरे वर्ष11400015960129960
तीसरे वर्ष12996018194.4148154.4
चौथे वर्ष148154.420741.61168896.01
पाँचवे वर्ष168896.0123645.44192541.45
नोट : निवेश पर 14% प्रति वर्ष की ब्याज प्राप्त हुई है

उपर दिए हुए आंकड़ों से समझ सकते है कि हर साल आपके निवेश पर अर्जित ब्याज बढ़ता जा रहा है और 15-16 वर्ष के बाद आपका सिर्फ ब्याज ही 1 लाख रुपये हो जाएगा और इसी को “कंपाउंडिंग का जादू” भी कहा जाता है ।

ध्यान रखने योग्य बाते :

कोई भी निवेश करते समय आप दो चीजों को ध्यान में रखे

  • अपनी जोखिम के स्तर के हिसाब से सही ऐसेट क्लास में निवेश करे ।
  • कंपाउंडिंग का जादू” का फायदा उठाने के लिए लंबे समय के लिए निवेश करे।

इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद और मेरी गुजारिश है कि आप इस आर्टिकल को अपने अभी दोस्तों और परिवार वालों के साथ जरूर शेयर करे ताकि सब लोग अपनी वित्तीय जानकारी को बढ़ाये ।

नोट :

आप अपने लिए SIP और संभावित रिटर्न कि गणना इस कैल्कूलेटर से कर सकते है :

https://www.mutualfundssahihai.com/en/calculators

Pin It on Pinterest

Share This