दोस्तों आज हम एलआईसी और म्यूचूअल फंड के बीच के अंतर (LIC vs Mutual Fund) के बारे में जानेंगे । अगर उपर से देखा जाए तो एलआईसी (LIC) एक इन्श्योरेन्स यानि बीमा है और म्यूचूअल फंड (Mutual Fund) मार्केट से संबंधित एक निवेश का साधन है ।
तुलना का कारक (Factor of Comparison) | एलआईसी बीमा (LIC Insurance) | म्यूचूअल फंड (Mutual Fund) |
रिस्क | कोई जोखिम नहीं | बाजार का जोखिम |
रिटर्न | बहुत कम रिटर्न | बहुत ही अच्छा रिटर्न |
भरोसा | पुराना और भरोसेमंद | पुराना और भरोसेमंद |
उपयुक निवेशक | कम जोखिम लेने वाले और निश्चित रिटर्न वाले निवेशक | अधिक जोखिम और ज्यादा रिटर्न खोजने वाले निवेशक |
तरलता | बहुत ही कम | बहुत ही ज्यादा तरल |
बीमा | निवेशक को जीवन बीमा मिलता है | इसमे कोई बीमा नहीं मिलता है |
आयकर बचत | सभी बीमा पॉलीसी आयकर में छूट | ELSS म्यूचूअल फंड में निवेश पर आयकर में छूट |
एलआईसी (LIC)
भारतीय जीवन बीमा निगम एक बीमा कंपनी है जो कि भारत सरकार का एक उपक्रम है और इसके साथ ही भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC of India) के सभी पॉलिसी को भारत सरकार पूरा करने का वचन भी देती है इसीलिए इसके जीवन बीमा के उत्पाद जोखिम रहित होते है ।
लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि जीवन बीमा जोखिम आने के बाद के लिए अच्छा होता है और जब आप इसको इनवेस्टमेंट का साधन के तौर पर निवेश करते है तो आपका निवेश पर रिटर्न बहुत कम मिलता है । जो कि लगभग 4%-8% के बीच मे होता है । इसलिए जीवन बीमा निवेश के दृष्टिकोण से सही नहीं होता परंतू जोखिम से अपने परिवार को बचाने के लिए सबसे अच्छा साधन है ।
इसलिए सबसे पहले हर निवेशक को अपने वार्षिक आय का 20 गुने राशि का टर्म प्लान लेना चाहिए उसके बाद अपने लंबी अवधि वाले लक्ष्यों के लिए निवेश करना चाहिए । फिर उसके बाद ही बाकी के जीवन बीमा पॉलिसी लेना चाहिए ।
म्यूचूअल फंड (Mutual Fund)
रिटेल इनिवेशकों के लिए बाजार में निवेश करने हेतु म्यूचूअल फंड एक बहुत ही अच्छा साधन है और जब हम लंबे समय के लिए इक्विटी के संबंधित साधनो में निवेश करते है तो आपके निवेश पर रिटर्न अच्छा मिलता है ।
निष्कर्ष (conclusion)
हर निवेशक के पोर्ट्फोलीओ में जीवन बीमा (Life Insurance) और म्यूचूअल फंड (Mutual Fund) दोनों ही होना आवश्यक है ।
क्योंकि एलआईसी (LIC) निवेशक और उसके आश्रित लोगों को किसी भी अनिश्चित घटना के होने पर सुरक्षा प्रदान करती है परंतु निवेश के दृष्टिकोण से ज्यादा रिटर्न नहीं मिलता है ।
लेकिन अपने लंबे अवधि के लक्ष्य जैसे छोटे बच्चों के पढ़ाई, शादी या रेटायरमेंट प्लान करने के लिए म्यूचूअल फंड सही है (Mutual Fund Sahi Hai) क्योंकि लंबे समय में सभी म्यूचूअल फंड ने अच्छा रिटर्न दिया है जो एलआईसी के रिटर्न से बहुत अच्छा है ।
इसलिए निवेशक को अपने जोखिम के आधार पर सही अनुपात में जीवन बीमा(Life Insurance) और म्यूचूअल फंड (Mutual Fund) अपने पोर्टफोलियो में रखना चाहिए ।