आज कल Blockchain पर आधारित सभी आभासी संपतियों की कीमत काफी ज्यादा गिरी हुई है। पिछले एक सालों में Bitcoin और Etehrium के कीमतों में करीब-करीब 40% की गिरावट आई है । इसके कई सारे बाहरी कारक है लेकिन उनके में से एक यह है कि जुलाई के माह से Crypto Transactions पर अब 1% का TDS लगेगा ।
Crypto Transactions पर TDS क्यों लगेगा?
केंद्रीय बजट 2022-23 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1% की टीडीएस कटौती की घोषणा की थी। बजट भाषण के दौरान, वित्त मंत्री ने Crypto Currency निवेश से होने वाले लाभ पर 30% कर की भी घोषणा की थी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) द्वारा जारी एक स्पष्टीकरण के अनुसार, भुगतान करते समय TDS काटने का दायित्व विक्रेता को भुगतान करने वाले व्यक्ति – खरीदार, एक्सचेंज या ब्रोकर पर होगा।
Crypto Currency की कीमत मार्केट क्यों गिर रही है?
जैसा कि आपको पता है कि भारत में Crypto Currency पर कभी टैक्स लगने लगे है और लाभ प्राप्त होने पर आपको 30% का टैक्स देना होगा ।
इसीलिए भारत में Crypto का क्रेज कम हो गया है। कई एक्सचेंजों में लेनदेन में 30% तक की गिरावट आई है। आभासी मुद्राओं की कीमतों में गिरावट और 1% TDS की शुरूआत से निवेशकों की दिलचस्पी और कम होने की संभावना है।