भारत में आज कल पैसिव निवेश का दौर सा चल पड़ा है । पैसिव निवेश के प्रति निवेशको का रुझान ज्यादातर अच्छे कारणों की वजह से है। जैसे कि आपको पता ही होगा कि पैसिव निवेश के लिए सबसे आसान और सफल तरीका इंडेक्स को कॉपी करना है । इसलिए आजकल म्यूचूअल फंड कम्पनियाँ बहुत सारे पैसिव फंड लॉन्च कर रही है। इन सभी फंडों में एक पैसिव फंड बहुत ही चर्चा मे रहा है जो कि US मार्केट का एक इंडेक्स को कॉपी करता है। उस इंडेक्स का नाम है : NASDAQ-100
Table of Contents
NASDAQ-100 क्या है ?
NASDAQ का पुरा नाम “National Association of Securities Dealers Automated Quotations” है ।
NASDAQ-100 में बाजार पूंजीकरण के आधार पर US की सबसे बड़ी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैर-वित्तीय कंपनियां शामिल हैं। यह इंडेक्स विश्व के पूर्व-प्रतिष्ठित लार्ज-कैप विकास सूचकांकों में से एक है।
NASDAQ-100 में क्यों निवेश करें ?
हम सभी वैश्विक रूप से पूरे विश्व से जुड़े हुए है और कुछ ऐसी वस्तुए और सर्विस का उपयोग करते है जो अपने भारत में नहीं बनती है । इसलिए US मार्केट में सूचीबद्ध कॉम्पनियों में निवेश करके न सिर्फ आप अपने निवेश को डाइवरसिफ़ाइड करेंगे बल्कि आप ग्लोबल मार्केट का भी फायदा उठा सकते है । आइए देखते है NASDAQ-100 में निवेश के फ़ायदों के बारे में
- इस इंडेक्स का 31 जनवरी 1985 से अब तक लंबा ट्रैक रिकॉर्ड रहा है।
- NASDAQ-100 इंडेक्स में प्रौद्योगिकी के कुछ सबसे बड़े कंपनी जैसे- Apple , माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, Meta (facebook) , Tesla इत्यादि शामिल है ।
- चूंकि यह इंडेक्स अलग अलग क्षेत्र कि कॉमपनियों को प्रदर्शित करता है इसीलिए इसमे निवेश स्वतः ही डाइवरसिफाइड (diversified) होगा ।
- भारतीय राष्ट्रीय रुपया (INR) के मूल्यह्रास के खिलाफ बचाव – आपने सुना होगा कि जब रुपया कमजोर पड़ता है तब 1 डॉलर के बदले ज्यादा रुपया मिलता है ।
- इसमे निवेश करके आप उन कॉमपनियों मे निवेश कर पाएंगे जो भारत में मौजूद नहीं है ।
NASDAQ-100 में कैसे निवेश करे ?
NASADAQ-100 में कई सारे तरीके से आप निवेश कर सकते है ।
पहला तरीका यह है कि आप सीधे-सीधे NASDAQ-100 के पोर्ट्फोलीओ को कॉपी कर लीजिए और ठीक उसी अनुपात में सभी शेयरों में निवेश कर दें ।
लेकिन इसके आपको ऐक्टिव हो कर इस इंडेक्स को ट्रैक करना पड़ेगा जो कि एक रीटेल निवेशक के लिए संभव नहीं हो पाता है ।
इसलिए दुसरा तरीका यानि NASADAQ-100 फंड्ज ऑफ फंड एक बहुत अच्छा विकल्प है ।
NASDAQ-100 फंड्ज ऑफ फंड के विकल्प
Fund name | Rating | Launch Date | 1-Year Return | 3-Year Return | 5-Year Return | Expense Ratio | Assets (Cr) |
---|---|---|---|---|---|---|---|
Motilal Oswal Nasdaq 100 FOF – Direct Plan | Unrated | Nov-18 | -14.64 | 18.59 | — | 0.10% | 3,601 |
Kotak Nasdaq 100 FOF – Direct Plan | Unrated | Feb-21 | -9.10 | — | — | 0.27% | 1,063 |
ICICI Prudential NASDAQ 100 Index Fund – Direct Plan | Unrated | Oct-21 | — | — | — | 0.50% | 264 |
नोट: SEBI ने हाल ही में US मार्केट में निवेश करने वाली म्यूचूअल फंड को रोक दिया था और 3 जून 2022 को अपने लिमिट को बढ़ाने के लिए नया सर्कुलर जारी किया है । आप नीचे दिए लिंक पर देख सकते है :
यह भी पढ़ें :