क्या आपको पता है कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स (Infrastructure Funds) ने पिछले 1 सालो में 100% से भी ज्यादा रिटर्न दिया है? आज हम बात करने वाले हैं, Infrastructure Funds इन्फ्रस्ट्रक्चर फंड्स क्या होते है ? 5 Best Infrastructure Funds के बारे में और आखिरी में मैं आपको बताऊंगा की इन फंड्स में निवेश करना चाहिए या नहीं?
Table of Contents
इन्फ्रस्ट्रक्चर फंड्ज (Infrastructure Funds) क्या होते है ?
इन्फ्रस्ट्रक्चर फंड्ज (Infrastructure Funds) एक तरह के विषयगत फंड (Thematic Funds) होते हैं। ये फंड्ज उन कॉम्पनियों के शेयरों में निवेश करती है जो कन्स्ट्रक्शन या उससे संबंधित कार्य करते है ।
उदाहरण के तौर पर इंफ्रास्ट्रक्चर से रिलेटेड कंपनी की शेयरो में निवेश करते हैं।
जैसे कि आपने सुना हो जैसे
निर्माण कंपनियां: जे कुमार, लार्सन एंड टुब्रो
इंफ्रास्ट्रक्चर टोल संग्रह और सेवाएं: अदानी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र
सीमेंट: अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडिया सीमेंट
धातु कंपनियां: नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, हिंदुस्तान कॉपर,
बैंकिंग: भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा
पावर: टाटा पावर इत्यादि ।
हालांकि इस तरह के फंड का निवेश सेक्टोरल फंड्स (Sectoral Funds) की तुलना में बड़ा होता है लेकिन फिर भी इनमे निवेश करने पर डायवर्सिफाइड फंड्स (Diversified Funds) की तुलना में काफी ज्यादा रिस्क होता है।
चलिये अब जानाते हैं 5 बेस्ट परफॉर्मिंग इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स (Infrastructure Funds) के बारे में ।
5 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Infrastructure Funds):
Quant Infrastructure fund
ICICI Prudential Infrastructure fund
IDFC Infrastructure fund
HSBC Infrastructure Equity fund
Aditya Birla Sun Life Infrastructure fund
‘
क्या हमें इन फंडों में निवेश करना चाहिए या नहीं?
आपकी जानकारी के लिए बता दूं की थीमैटिक फंड्स बुनियादी तौर पर बहुत ही अस्थिर (volatile) और चक्रीय होते हैं। इन सभी फंडो में अभी तक रैली का मुख्य कारण आर्थिक सुधार और सरकार की नीतियां भी रही है। लेकिन इनके साथ ऐसा भी हो सकता है की लंबे समय तक अंडरपरफॉर्म भी करें ।
इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स में आकर्षक रिटर्न पाने के लिए सही समय पर एंट्री (entry) और एग्जिट (exit) बहुत ही महत्वपूर्ण फैक्टर है। लेकिन मैं आपको बात दूँ इस बात को कहना जितना आसान है करना उतना ही मुस्किल है ।
इसीलिए आप इन इंफ्रास्ट्रक्चर फंड्स (Infrastructure Funds) को अपने पोर्टफोलियो में तभी रखे जब आपका पोर्टफोलियो अच्छे से विविध (diversified) है और आपने बाकी सभी सामान्य कैटेगरी (Large Cap, Mid Cape, Small Cap etc.) के फंड्ज में निवेश कर चुके हैं।
इसके बाद अगर आप निवेश कर भी रहे हैं तो एक बहुत ही छोटा हिस्सा इन फंड्ज में निवेश करे और अगर आप ज्यादा निवेश के बारे में सोच भी रहे है तो आप अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर ले।
आशा करता हूं की आज ये ब्लॉग अच्छा लगा होगा और आपके नॉलेज में कुछ वैल्यू एडिशन हुआ होगा। आप अपना कीमती सुझाव कमेन्ट करके हमे जरूर बताए और अगर आपके कोई सवाल तो हमे जरूर बताए ।