Term Life Insurance खरीदना एक बहुत ही महत्वपूर्ण वित्तीय निर्णय होता है या एक तरह से कहा जाए तो यह आपके वित्तीय प्लान की नीव होता है । लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो पता चलता है कि ज्यादातर भारतीय इन्श्योरेन्स नहीं खरीदते हैं।

IRDAI की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जीवन बीमा सिर्फ 3.69% ही Peneterate कर पाया है।

इसके अलावा जो इंसुरेन्स खरीदते भी है वो जीवन बीमा को निवेश के साथ मिला कर लेते है। जिससे बीमा राशि घट जाती है और इस तरह के जीवन बीमा के लिए अधिक प्रीमियम भी देते है। लेकिन सबसे सस्ता और सबसे अच्छा जीवन बीमा टर्म लाइफ इंसुरेन्स (Term Life Insurance) होता है क्योंकि इसमे आपको बीमा राशि अधिक मिलती है और प्रीमियम एंडोमेन्ट प्लान की तुलना में काफी कम होता है ।

Why to buy Term Life Insurance?

Term Life Insurance क्यों लेना चाहिये ?

इस चीज को समझने के लिए एक रोहन नाम के एक व्यक्ति का उदाहरण लेते है । रोहन एक 30 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति है जिसके 2 बच्चे है । वह अपने घर में कमाने वाला अकेला है तथा उसकी वार्षिक आय 4,50,000 रुपये है । उसके ऊपर 3,00,000 रुपये का कर्ज भी है ।

इस दशा में अगर रोहन के साथ अगर कुछ दुर्भाग्यवश कोई घटना हो जाती है तो धर्म और संस्कृति के हिसाब से उसके अंतिम यात्रा और संबंधित क्रिया कर्म में जो भी खर्च आएगा और 300000 रुपये का कर्ज भी उसके घर वालों को चुकाना पड़ेगा । ऐसे दशा में रोहन का परिवार आगे का जीवन यापन कैसे करेगा?

आप बड़ी साफ तौर पर देख सकते है कि एक दुर्भाग्य पूर्ण घटना से रोहन के पूरे परिवार को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। अतः इस तरह के दुर्भाग्य पूर्ण घटना से घर वालों को बचाने के लिए हर व्यक्ति को टर्म लाइफ इंसुरेन्स (Term Life Insurance) लेना चाहिए ।

टर्म लाइफ इंसुरेन्स किसको लेना चाहिये ?

अगर आपके ऊपर कोई भी आर्थिक रुप से निर्भर है या आपके बच्चों का भविष्य निर्भर है तो आपको “टर्म लाइफ इंसुरेन्स (Term Life Insurance)” लेना ही चाहिए

टर्म लाइफ इंसुरेन्स की बीमा राशि कितनी होनी चाहिये?

वैसे तो किसी भी व्यक्ति के टर्म लाइफ इंसुरेन्स (Term Life Insurance) की अधिकतम बीमा राशि उसके अहर्ता आय और आयु के ऊपर निर्भर करता है । लेकिन हर व्यक्ति को कम से कम अपने वार्षिक आय का 10 से 12 गुना तक की बीमा राशि का टर्म लाइफ इंसुरेन्स (Term Life Insurance) लेना चाहिए ।चलिए इसके पीछे की गणित को समझते है :

अगर कोई भी दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, रोहन की मृत्यु हो जाती है तो रोहन के घर वालों को 54,00,000 रुपये (वार्षिक आय का 12 गुना) मिलेंगे । जिसमें से कुछ पैसे अनिवार्य रुप से खर्च होंगे।

जैसे: बचे हुए कर्ज को चुकाने के लिए ,अंतिम संस्कार के खर्च के लिए और बाकी का सामान्य खर्च के लिए ।

खर्च का कारणखर्च की राशि
कर्ज चुकाने के लिए3,00,000 रुपये
अंतिम संस्कार से संबंधित औसत खर्च1,00,000 रुपये
रोहन के 1 साल की आय 4,50,000 रुपये
कुल शेष राशि45,50,000 रुपये

जो भी राशि शेष बच जाती है उसको अगर किसी ऐसे साधन में निवेश कर दिया जाए जिस पर 10% वार्षिक रिटर्न मिलने की संभावना है तो बचे हुए राशि से रोहन के परिवार को हर साल 4,55,000 रुपये मिल जाया करेंगे । इसीलिए हम वार्षिक आय का 10-12 गुना तक के बीमा राशि का टर्म इन्श्योरेन्स लेना चाहिए ।

नोट : हमारा किसी भी लाइफ इन्श्योरेन्स कंपनी का कोई संबंध नहीं है । चूंकि “टर्म लाइफ इंसुरेन्स (Term Life Insurance)“, हर व्यक्ति के पर्सनल फाइनैन्स का एक अहम हिस्सा होता है इसलिए इस आर्टिकल को जागरूकता फैलाने के लिए लिखा गया है ।

इसे भी पढ़ें :

Pin It on Pinterest

Share This