ARN Code म्यूचूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए अनिवार्य होता है । आइए जानते है कि आप कैसे ARN Code पा सकते है और अपने म्यूचूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर के सफर को सुरू कर सकते है । चलिए जानते है कि ARN Number Kya Hota Hai और इसको कैसे पाए ?

ARN Code क्या होता है ?

ARN का फुल फॉर्म Application Reference Number हैं । ARN Code या AMFI Code हर डिस्ट्रिब्यटर यानि वितरक के पास होना चाहिए ।

SEBI और AMFI समय -समय पर निवेशकों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाती रहती है । इसी दिशा मे सेबी ने KYD की प्रक्रिया को म्यूचूअल फंड डिस्ट्रिब्यटरो के लिए अनिवार्य कर दिया हैं ।

इसीलिए सभी म्यूचूअल फंड डिस्ट्रिब्यटर को KYD की प्रक्रिया को करना पड़ता है

ARN कोड कैसे प्राप्त करें ?

AMFI ने KYD की प्रक्रिया और ARN कोड देने के लिए CAMS को नियुक्त किया है। ARN कोड को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले सभी वितरकों को NISM-Series-V-A: Mutual Fund Distributors का सर्टिफिकेट प्राप्त करना पड़ता है ।

उसके बाद KYD की प्रक्रिया करनी पड़ती है उसके बाद कुछ हफ्तों मे ही आपका ARN कोड मिल जाता है ।

KYD के प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेज

Mutual Fund Distributor को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:

  • NISM VA का सर्टिफिकेट
  • आधार कार्ड की कॉपी
  • पैन कार्ड की कॉपी
  • बैंक खाता प्रमाण – चेक बुक
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

ARN Card

ARN Code के फायदे

ARN कोड निवेशकों और वितरक दोनों के लिए महत्वपूर्ण और फायदेमंद है :

  • यह म्यूचूअल फंड वितरक के पहचान पत्र की तरह काम करता है ।
  • इससे म्यूचूअल फंड वितरक अपने निवेशकों के निवेश और अपने ब्रोकेरेज का पता लगा सकते है ।
  • कानूनी तौर पर, सिर्फ AMFI पंजीकृत डिस्ट्रिब्यटर ही म्यूचूअल फंड बेच सकते है और AMFI यह सुनिश्चित करता है कि निवेशक आश्वस्त रहे कि वे एक रेजिस्टर्ड निवेशक से लिए है ।
  • निवेशक अपने डिस्ट्रिव्यूटर बदल कर लंबे समय तक अपने trail कॉमिसन को बचा सकते है जिससे निवेशक को लंबे समय तक फायदा होता है ।

ARN Number Kya Hota Hai? म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने ?

https://mutualfundinhindi.com/2022/05/swp-for-retirement-planning-how-much-to-withdraw/

Pin It on Pinterest

Share This